हाथियों के झुंड ने आवासीय कॉलोनी में उत्पात मचाया

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्सरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों को देख कर लोग दहशत में इधर उधर भागे। गनीमत रही कोई जानहानि नहीं हुई। हाथियों ने रास्ते में खड़ी बाइक और कार को नुकसान पहुंचाया। सूचना पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने हाथियों को गंगा की ओर भगाया। गांव मिस्सरपुर के नजदीक से हाथी प्रतिदिन खेतों में गन्ने की फसलों को खाने के लिये आते हैं। बुधवार सुबह करीब छह बजे हाथियों का झुंड कालोनी में आ धमका। एकत्रित हुए ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनप्रभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को गंगा की ओर भगाया। आबादी क्षेत्र में हाथियों के आवागमन से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण राजेश सैनी, नरेश चौहान, अमित चौहान उर्फ सोनू, पंकज चौहान, पवन चौहान, कृष्ण पाल चौहान, सुबोध चौहान, रविंदर सैनी, कमल सैनी, मदन उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, भूषण चौहान, जितेंद्र चौहान, पवन सैनी, नितीन कुमार, बबलू, रमेश चंद, मनोज चौहान, सुनील कुमार, बिजेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रयाग, सुनील कुमार आदि का कहना है कि आए दिन हाथी गन्ने की फसल को खाने के प्रयास में आबादी का रुख कर रहे हैं। वन प्रभाग को जल्द हाथियों के रोकथाम के ठोस उपाय करने चाहिए। उपवन क्षेत्र अधिकारी नंद किशोर पांडे ने बताया हाथियों के कालोनी में प्रवेश की सूचना पर मौके पर टीम पहुंची थी। हाथियों को गंगा पार जंगल मे भगाया गया। हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version