16/09/2022
युवक पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज
रुड़की। युवक एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के परिजनों ने आरोपी पर अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कस्बा मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 सितंबर को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। काफी तलाश करने के बाद किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। किशोरी के पिता ने नामजद किए गए आमिर निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।