राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में वंश ने जीता कांस्य पदक

रुडकी। लखनऊ में आयोजित पांचवी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसयू-5 कैटेगरी में वंश उपाध्याय ने कांस्य पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पैरा ओलंपिक कमेटी ने खुशी जाहिर की है। इससे पहले वंश ने देहरादून में आयोजित खेल महाकुंभ और प्रथम उत्तराखंड पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता दिनांक में स्वर्ण पदक जीता था। उनके पिता जगपाल सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष हैं। वंश उपाध्याय नारसन के राजकीय हाईस्कूल में नगला सलारू में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं। प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह पांचाल और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। उत्तराखंड पैरा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार और सचिव संदीप चौधरी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी, जिला मंत्री रविंद्र रोड और शिक्षक संगठनों ने वंश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version