युवक ने ऑनलाइन कमाई के चक्कर में जमा पूंजी भी गंवाई

देहरादून(आरएनएस)। साइबर ठग ने दून निवासी एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर करीब 91 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने पहले कुछ रकम खाते में डाली और बाद में बड़े निवेश के नाम पर चूना लगा दिया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार सुशांत निवासी सहत्रधारा रोड ने तहरीर दी कि उन्हें 20 मार्च को एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था। व्यक्ति ने खुद को एक ऑनलाइन कंपनी का अधिकारी बताया। उसने कहा कि वो ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। झांसे में आने के बाद उसने युवक को छोटी रकम निवेश करने के लिए टास्क दिए। जिनके लाभ की रकम उनके खाते में डाल दी। बाद में उन्हें अधिक निवेश करने के लिए कहा। रिटर्न पाने के लिए आरोपी ने और रुपये मांगे। उनसे विभिन्न किश्तों में 91,100 रुपये लिए गए। बाद में जब उन्होंने रुपये वापस करने के लिए कहा तो उनसे पहले 2.40 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। इससे उन्हें साइबर ठगी का अहसास हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!