युवक ने बताया महिला के आरोपों को झूठा

रुडकी। शादी का झांसा देकर विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाने के मामले के आरोपी युवक ने एसएसपी को पत्र भेजकर पूरे मामले को झूठ बताया है। युवक का कहना है कि पूर्व में पुलिस जांच में आरोप गलत पाए गए थे। अब सीआरपीएफ में हुए युवक के चयन को देखते हुए महिला फर्जी आरोप लगा रही है। टिक्कमपुर की महिला की ससुराल निरंजनपुर में है। महिला ने बताया कि उसके निरंजनपुर निवासी एक युवक से प्रेम संबंध थे। युवक के कहने पर उसने सहमति के आधार पर पति से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद काफी दिनों तक युवक ने उसे बतौर पत्नी अपने साथ रखा। उसने शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया। मामला पुलिस में पहुंचा तो युवक ने कोर्ट मैरिज की डेट तय करके राजीनामा कर लिया। पर निर्धारित तारीख पर वह कोर्ट नहीं पहुंचा। उधर, युवक ने आरोपों को गलत बताकर एसएसपी से शिकायत की है। उसका कहना है कि महिला उससे उम्र में काफी बड़ी है। उसके कभी महिला से कोई संबंध नहीं थे। पूर्व में महिला की शिकायत पर लक्सर पुलिस ने जांच की थी। इसमें आरोप झूठे पाए गए थे। युवक के मुताबिक उसका चयन हाल ही में सीआरपीएफ में हुआ है। सरकारी नौकरी को देखते हुए महिला उस पर दबाव बनाने के लिए फर्जी शिकायत कर रही है। कोतवाल प्रदीप चौहान का कहना है कि उन्हें युवक के शिकायती पत्र की जानकारी नहीं है।


Exit mobile version