पूर्व फौजी के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दे 2.09 लाख ठगे

पूर्व फौजी के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दे 2.09 लाख ठगे

देहरादून(आरएनएस)।   पूर्व फौजी के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.09 लाख रुपये हड़प लिए गए। फौजी परिवार को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ही चूना लगाया। आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।  प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि किशन चंद निवासी ठाकुरपुर, निकट टी गार्डन, उम्मेदपुर ने तहरीर दी। बताया कि वह सेना से रिटायर हैं। अपने बेरोजगार बेटे विपिन कुमार को नौकरी दिलाने की तलाश कर रहे थे। गांव के ही नितिन गुरुंग ने विश्वास दिलाया कि उनके बेटे को विदेश में नौकरी दिला देगा। झांसा दिया कि उसे खुद विदेश में नौकरी का अनुभव है और कई लोगों की विदेश में नौकरी लगा चुका है। पीड़ित झांसे में आए गए। तब आरोपी ने विपिन के दस्तावेज लिए। नौकरी के झांसे में फरवरी 2024 में कुल 2.09 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी नौकरी मिलने के नाम लगातार टाल मटोल करता आ रहा है। आरोपी को दी रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं लौटाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष मोहन सिंह बताया कि मामले में आरोपी विपिन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

शेयर करें..