युवक को गिरफ्तार कर गोवंश मुक्त कराया
रुड़की(आरएनएस)। छोटे वाहन में क्रूरता पूर्वक गोवंश को ले जाये जाने की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा कार्रवाई करते हुए गोवंश को मुक्त कराया गया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र के उप निरीक्षक शरद सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की नहर पटरी मार्ग से एक वाहन में गोवंश को लेकर कुछ लोग निकलने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ देर के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का वाहन पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वहां की गति को और बढ़ा दिया। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। दो आरोपी वहां से कूद कर खेतों के रास्ते फरार हो गए। जबकि चालक को पुलिस ने दबोच लिया। वाहन में चार गोवंश को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गोवंश को कोतवाली क्षेत्र के गांव जैनपुर झंझेडी ले जा रहा था। आरोपी ने अपना नाम मानु निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा बताया। उपनिरीक्षक शरद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।