
रुडक़ी। अक्सर युवतियों को प्रेम प्रसंग में पड़कर पछताते हुए देखा है। लेकिन हरिद्वार में इसके विपरीत ही मामला देखने को मिला है। जहां एक युवक को एक युवती से इश्क करना और अपने निजी फोटो व्हाट्सऐप पर भेजना महंगा पड़ गया। अब युवती उसे रुपयों की मांग कर रही है। रुपये नहीं देने पर उसके निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक दिल्ली में नौकरी करता है। जो फिलहाल अपने घर आया है। कुछ दिन पहले फेसबुक पर युवक की बातचीत राजस्थान की युवती से शुरू हुई थी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिये। इसके बाद दोनों फोन पर घंटो बातचीत करने लगे। यहीं नहीं दोनों ही एक दूसरे को अपने निजी फोटो व्हाट्सऐप पर भेजने लगे। युवती ने युवक से एक लाख रुपये की मांग की। युवक ने इतनी रकम देने से इंकार कर दिया। जिस पर युवती ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे दी। इस बात से युवक बुरी तरह से डर गया। मंगलवार की दोपहर युवक सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा। युवक ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। युवक ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।