युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप, तहरीर दी

रुद्रपुर(आरएनएस)। बुलेट सवार युवकों पर युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप है। युवक रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा था। आरोप है कि युवक को अधमरी हालत में उसके घर के बाहर फेंककर आरोपी फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर निवासी एक युवक ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और रक्षाबंधन पर घर आया था। शनिवार रात वह हल्द्वानी स्थित बहन के घर से राखी बंधवाकर करीब 12 बजे रुद्रपुर पहुंचा। बस स्टेशन के पास चाय पीते समय बुलेट सवार दो युवक पहुंचे और पार्टी करने की बात कहकर उसे बाइक के बीच में बैठा ले गए। आरोप है कि युवकों ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर पिटाई की। रविवार तड़के करीब चार बजे आरोपी उसे घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। परिजनों ने अधमरी हालत में उसे देखकर अस्पताल पहुंचाया। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में पुरानी रंजिश के चलते श्याम टाकीज रोड निवासी कुछ युवकों पर अपहरण और पिटाई का आरोप लगाया है। आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करें..