26/10/2024
युवक की मौत में अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। बिरिया दियूरी मार्ग पर 13 अक्तूबर को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत और दूसरे के घायल होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक युवक के पिता गौतम सिंह निवासी पहेनिया ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र अनिकेत 24 वर्ष और उसकी बहन का बेटा संजय सिंह बिरिया देवी जागरण में जा रहे थे। इस दौरान कैंटर ने बाइक को सड़क किनारे टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।