बाजपुर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले दो युवक गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)।  एटीएम केबिन में घुसकर लोगों की मदद के नाम पर उनके एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 28 विभिन्न बैंकों के 215 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी कब्जे में लिए हैं। इन दोनों आरोपियों को गुरुवार की देर शाम बन्नाखेड़ा क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। गुरुवार को पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। इनके पास से दो चाकू तथा एक 315 बोर का तमंचा तथा जिंदा कारतूस मिला है। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम अमरीक सिंह निवासी गांव चंदनपुर गदरपुर तथा सुखवंत सिंह निवासी गांव बरवाला केलाखेड़ा बताया। इन्होंने बताया कि ये लोग जगह-जगह जाकर एटीएम केबिन में घुसकर सीधे-सादे लोगों की मदद करने के नाम पर उनके एटीएम कार्ड चेंज करते हैं और फिर पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस ने इन दोनों के पास से 28 विभिन्न बैंकों के 215 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इन्होंने बताया कि ये दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर इनको न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेज दिया। टीम चौकी इंचार्ज विक्रम धामी, दीपक चौहान, राजकुमार सिंह, दलीप फर्त्याल मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version