युवक की मौत में तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  रविवार रात रेणु कुमार उर्फ रवि, दीपक, अनिल शेखवाला चरखी पर अपने खेतों की सिंचाई के लिए खड़े थे। इसी दौरान खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली चालक समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नियत से टक्कर मारने का प्रयास किया। सफल ना होने पर उन्होंने गाली गलौज कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भागने लगे। इसी दौरान खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ट्राली को हद्दीपुर अड्डे के पास कुछ लोगो ने रोकने का प्रयास किया तो तभी यह लोग भी वहां पर पहुंच गए। जब घटना के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों के साथ गुस्से में आकर रेणु उर्फ रवि की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।