06/11/2023
युवक की हत्या के आरोप में वांछित चार और आरोपी गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। एक सप्ताह पहले लंढौरा में दो पक्षों के बीच संघर्ष में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लंढौरा क्षेत्र के रविदास बस्ती के रहने वाले पंकज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बस्ती में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। बीच बचाव करने पर उनके घर की महिलाओं के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। घायल महिलाओं का उपचार कराकर परिजन वापस लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उसके भाई सूर्या की मौत हो गई।