युवक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास में केस

देहरादून। रॉग नंबर डायल होने पर मिले युवक से युवती की बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि उसने होटल में बुलाकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान युवती की बहन होटल में पहुंच गई। तब खुलासा हुआ कि युवक अपना धर्म छिपकार उससे बातचीत कर रहा था।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी। वह किसी को फोन कर रही थी। इस दौरान उससे गलत नंबर डायल हो गया। सामने से किसी युवक ने फोन उठाया। युवती से बात हुई तो उसने अपना नाम अमन बताया। इसके बाद युवती ने फोन काट दिया। आरोप है कि युवक इसके बाद हर रोज उसे हाय, गुड मार्निंग आदि के मैसेज भेजने लगा। तब दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। युवक ने युवती से उसके पूरे परिवार और कामकाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपना प्रभाव बनाने के लिए युवती को पेटीएम के जरिए बीस हजार रुपये भेज दिए। आरोपी ने फिर युवती को मिलने का दबाव बनाया। युवक क्रास रोड मॉल के पास युवती से मिला और मसूरी लेकर चला गया। वहां आराम करने का बहना बनाकर होटल में कमरा बुक कराया। जिसमें अपनी आईडी के बजाए युवती की आईडी दिलाई। दोनों होटल के कमरे में चले गए। आरोप है कि वहां अमन नाम बताने वाले युवक ने युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। इस बीच युवती की बहन होटल में पहुंच गई। तब पता लगा कि आरोपी का असली नाम जावेद मलिक है और वह पहले से शादीशुदा है। युवती ने दून लौटकर उसके खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version