अब जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में स्टे करना होगा महंगा

देहरादून। कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ ही उत्तराखंड के सभी नेशनल पार्क, वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में ठहरना महंगा होने जा रहा है। वन विभाग रेस्ट हाउसों के किराये में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। किराये में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। वन विभाग प्रस्ताव तैयार को जल्द ही मंजूरी के लिए शासन को भेजेगा। सरकार की मंजूरी लेने के बाद इसे आने वाले पर्यटक सीजन से ही लागू किया जा सकता है। प्रदेश में कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क घूमने हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जंगल के बीच बने खूबसूरत रेस्ट हाउसों में काफी सस्ती दरों पर ठहरते हैं। लेकिन अब इनमें ठहरने के लिए पर्यटकों को पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना होगा। वन विभाग कॉर्बेट और राजाजी पार्क ही नहीं प्रदेश के सभी आरक्षित क्षेत्र में स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउसों का किराया बढ़ाने जा रहा है। वर्ष 2009 से इनके किराये में बढ़ोतरी नहीं की गई है। लिहाजा इनकी देखभाल पर विभाग का काफी ज्यादा बजट खर्च होता है। इसी को देखते हुए अब इनके किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सारे मिलाकर वन विभाग के करीब करीब ढाई सौ से अधिक रेस्ट हाउस हैं।

अभी 750 से पांच हजार तक है एक दिन का किराया
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक हजार से पांच हजार रुपये और राजाजी टाइगर रिजर्व में 750 रुपए प्रतिदिन से लेकर 1500 प्रतिदिन का किराया है। प्रदेश के बाकी रेस्ट हाउसों का 250 से 1500 तक किराया है।


Exit mobile version