युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

रुड़की।  पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म, गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज का भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज कर दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। उसने एक महिला समेत पांच अन्य लोगों पर भी घर में घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर मोहसीन खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौज, दुष्कर्म करने में मुदकमा दर्ज किया गया है। मुस्तफा, शौकीन, मंसूर, मुर्तजा और शाहीन के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version