युवा कांग्रेस ने किया नीट पेपर लीक मामले में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

पौड़ी(आरएनएस)।  युवा कांग्रेस ने शनिवार को नीट पेपर लीक मामले में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने और पेपर आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) को तत्काल भंग करने की मांग उठाई। शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नीट पेपर लीक मामले में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह और प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि जैसे ही भाजपा का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ वैसे ही पेपर लीक की शरुआत हो गई है। अब तक भाजपा शासित प्रदेश उत्तराखंड में एक बड़े स्तर पर भर्ती घोटाला सामने आया था। अब केंद्र में भी यही स्थिति आ गई है। वे छात्र जो वर्षो से इसके लिए तैयारी कर रहे थे, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।