यूनुस हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा – बाइक लूटना था उद्देश्य

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
विकासनगर। विकासनगर के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास युवक की चाकू से गोंदकर हत्या के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दोनों आारोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या का कारण बाइक लूटने का प्रयास बताया जा रहा है।
मंगलवार देर रात अपनी ससुराल से घर टिमली लौट रहा युवक यूनुस (28) पुत्र जरीफ जब पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर पंप से बाहर निकला, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोंदकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी साहिर पुत्र मुंसब निवासी शामली यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है। चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि हत्या का उद्देश्य बाइक लूटना था।