युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया

आरएनएस संवाददाता

सोलन (अर्की ): उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के काऊली गांव में समाजसेवी राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में गांव के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया। जानकारी देते हुए राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने गांव के रास्तों की सफाई की और गांव में बिखरे कूड़े को उठाया। इस दौ

रान सभी ने मिलकर कूड़ेदान को भी साफ किया।
उन्होंने बताया कि बरसात के चलते कूड़ेदान में पड़े कूड़े से बदबू पैदा न हो,इसके लिये सभी ने इसकी सफाई की और सारा कूड़ा बाहर निकाल कर पहले सुखाया और उसके बाद उसे जलाया। इसके बाद सभी ने पूरे गांव में घर – घर जाकर स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। सभी ने आग्रह किया कि कूड़ेदान में गिला कूड़ा व कांच के टुकड़े न डालें।  सभी ग्रामवासियों ने इस कार्य की सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के स्वच्छता के अभियान समय-समय पर गांव में होता रहे तो गांव में स्वच्छता रहेगी। इस स्वच्छता कार्यक्रम में महेश शर्मा और जुगल(मोंटी) शर्मा ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।