11 किलो डोडे के साथ युवक गिरफ्तार
रुडकी। लक्सर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुंडाखेड़ा कलां के युवक को करीब 11 किलो डोडे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाहर से डोडे लाकर लक्सर क्षेत्र में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पिछले दिनों मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि मुंडाखेड़ा कलां निवासी एक व्यक्ति कर से डोडा पाउडर की सप्लाई कर रहा है। इसके बाद सीओ राजन सिंह के निर्देश पर कस्बा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल और दरोगा संजय रावत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया था। टीम ने आरोपी की निगरानी के लिए मुखबिरों को उसके पीछे लगा रखा था। शुक्रवार देर शाम टीम को पता चला कि आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में रखकर डोडे ला रहा है। इस पर टीम ने कुंआखेड़ा बंधे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने आरोपी की कार रोककर तलाशी ली तो उसमें ये 10 किलो 750 ग्राम डोडा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। दरोगा संजय रावत की तहरीर पर आरोपी कासिम पुत्र हासिम निवासी मुंडाखेड़ा कलां के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।