योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण
पिथौरागढ़(आरएनएस)। पिथौरागढ़ में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक और नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने यहां सूचना कार्यालय का निरीक्षण किया। सोमवार को निरीक्षण के बाद उप निदेशक ने पत्रकारों के साथ बैठक भी की। उन्होंने उच्च स्तर पर वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। नगर के रामलीला मैदान सदर के समीप कार्यालय में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक व नोडल अधिकारी श्रीवास्तव ने पत्रकारों के साथ बैठक की। सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों को बड़ी सजगता और प्रामाणिकता से कार्य करना होगा, अफवाहों से बचना होगा। कहा कि यदि असावधानी हुई तो इसे बंदर के हाथ में उस्तरा देने के समान होगा। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। पत्रकारों ने भी उप निदेशक के समक्ष अपने सुझाव और समस्याएं रखते हुए पत्रकार पेंशन 60 की जगह 58 वर्ष करने, प्रेस क्लब व गेस्ट हाउस निर्माण करने को कहा। यहां वरिष्ठ पत्रकार नंदन सिंह कोश्यारी, विजय वर्धन उप्रेती, जुगल किशोर पाण्डेय, विपिन गुप्ता, सुशील खत्री, दीपक चंद्र कापड़ी, कुंडल चौहान, राकेश पंत, मनीष चौधरी, प्रकाश पाण्डेय, अशोक पाठक, जीवन सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा आदि मौजूद रहे।