योगेश बने एलायंस क्लब रुड़की शाखा के अध्यक्ष

रुड़की(आरएनएस)। एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल रुड़की शाखा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार संभालकर शपथ ली और आगामी वर्ष की कार्य योजना गिनाई। रुड़की की सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में योगेश कुमार सिंघल ने शाखा के अध्यक्ष पद, विवेक गुप्ता अंजलि ने सचिव, विवेक गुप्ता दिव्या ने कोषाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाला और शपथ ग्रहण की। निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र आहुजा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे बताया तथा नई टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इन्टरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन एवं क्लब के फाउंडर अरविंद गुप्ता, वीडीजी अनिता गुप्ता, भूवेश गोयल, अशोक गोयल, नीरा गोयल, अर्पित अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, डॉ. रविन्द्र कपूर, इन्दू कपूर, मनीषा सिंघल, योगेश गोयल, निधि गोयल, प्रमोद अग्रवाल, विशाल गोयल, प्राची गोयल, शैलेन्द्र गोयल, रजनी गोयल, दिनेश पंवार, कमलेश पंवार, दिनेश सहदेव, डॉ. संजीव अग्रवाल, पुनीत भार्गव, सुरभि भार्गव, दिलीप प्रधान, मीनू प्रधान, सोनिया आहुजा, दिव्या गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version