युवक ने नाबालिग के साथ मिलकर की थी चेन स्नेचिंग
रुड़की। युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की दो वारदातों की। पुलिस ने आरोपी से दो सोने की चेन बरामद कर ली है। आरोपी पर गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि संग्रह अमीन अरुण शर्मा के माता-पिता 19 अगस्त को मॉर्निंग वॉक पर गए थे। माता सत्यवती शर्मा और पिता रमेश चंद्र शर्मा मिलन फार्म हाउस के पास पहुंचे थे। इस बीच पैदल आए बदमाश ने सत्यवती शर्मा के गले से चेन झपट ली थी। दूसरी घटना 9 अक्तूबर को सुबह के वक्त अंजलि निवासी आइसक्रीम फैक्ट्री के बराबर वाली गली इंदिरा विहार कॉलोनी सुनहरा के साथ हुई थी। अंजलि अपने पति अनिल कुमार सैनी के साथ जा रही थी। इस बीच जेल के पास दो युवक आए और जिनमें से एक ने झपट्टा मारकर चेन छीन ली थी। इसमें से एक नाबालिग को मौके पर पकड़ा गया था। एसपी देहात ने बताया कि नाबालिग ने पूछताछ में बताया था कि अपने साथी इमरान उर्फ मोनू निवासी रामपुर डांडी के साथ मिलकर दोनों घटनाएं की। गंगनहर पुलिस भी इमरान की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी। बुधवार सुबह वह फिर से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने निकला था। पुलिस ने इमरान उर्फ मोनू को पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर छीनी गई दोनों चेन बरामद की गई। पुलिस टीम में गंगनहर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक सुनील रमोला, कांस्टेबल हसन जैदी और हरि सिंह शामिल रहे।