मौसम विभाग: 7 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में 7 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 7 अगस्त को देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले चार-पांच दिन बारिश में तेजी रहेगी। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, इससे नदियों में पानी बढऩे के साथ ही पहाड़ों से भूस्खलन होने का खतरा अधिक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने भी इस हफ्ते के अंत तक भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 6 अगस्त को देहरादून,नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों में बारिश होगी, जबकि शेष जगह अनेक स्थानों में बारिश हो सकती है।
7 से 9 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। इस दौरान 7 अगस्त को देहरादून,पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 10 अगस्त के बाद भी बारिश का सिलसिला बरकरार रह सकता है।


Exit mobile version