यात्रियों के हंगामे के बाद दूसरे दिन पटरी पर लौटी व्यवस्था
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
हरिद्वार(आरएनएस)। चारधाम यात्रा के लिए ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन में अव्यवस्थाओं से सबक लेकर प्रशासन गुरुवार सुबह से सजग रहा। रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या भी गुरुवार को आठ से बढ़ाकर दस कर दी गई। परिसर में धूप से बचने के लिए टेंट, कुर्सी और कूलर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही भीड़ का दवाब कम करने के लिए बेरिकेडिंग लगाई गई हैं।जिला पर्यटन कार्यालय में बुधवार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान हंगामे के बाद गुरुवार को प्रशासन और पुलिस महकमा सजग दिखायी दिया। इसके चलते लाइन में लगने को लेकर यात्रियों की मामूली झड़प को छोड़कर शांति बनी रही। गुरुवार को पुलिस ने कार्यालय के गेट पर ही बैरियर लगा दिया था। इसके चलते परिसर में यात्रियों का दबाव कम रहा। वहीं परिसर में गुरुवार का काफी बड़ा टैंट एवं कुर्सियां भी लगा दी गई। इसके चलते बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को धूप से राहत मिली।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)