यात्रियों से अश्लील हरकतें करने पर पांच महिलाएं गिरफ्तार

हरिद्वार। कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर खड़े होकर अश्लील हरकतें करने पर पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन के आसपास कुछ महिलाएं खड़ी हैं जो अश्लील हरकतें कर रही हैं। सूचना मिलते ही मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि महिलाएं सरेराह आने जाने वाले लोगों से अश्लील हरकतें कर रही हैं। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने में मालूम हुआ कि तीन महिलाएं ज्वालापुर, एक कनखल और शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। बीते कुछ दिनों से रात होते ही महिलाएं रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास पहुंच जाती थीं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!