यात्री नही मिलने से अल्मोड़ा हल्द्वानी बस सेवा रही ठप
अल्मोड़ा ,21 सितंबर (आरएनएस)। अनलॉक चार में भी सार्वजनिक वाहनों में सवारियों का टोटा बना है। सवारी नहीं मिलने से बसों का नियमित संचालन भी नहीं हो रहा है। सोमवार को भी यात्री नहीं मिलने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग में बस का संचालन नहीं हो सका। जबकि 6 बसों में केवल 57 ने यात्रा की।
सोमवार को अल्मोड़ा से संचालित जसपुर बस सेवा में आठ, टकनुपर में सात, अटपेशिया में पांच, मासी में 11, बागेश्वर ताकुला में 14 और हल्द्वानी में 12 यात्रियों समेत कुल 57 यात्रियों ने अल्मोड़ा स्टेशन से यात्रा की। इधर यात्री नहीं मिलने से डिपो को हर रोज हजारों की चपत लग रही है। इससे अफसर भी चिंतित हैं। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि यात्री नहीं मिलने और सभी सेवाओं का संचालन नहीं होने से डिपो की आर्थिक स्थित दिन पर दिन खराब हो रही है। कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वाहनों के तेल का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है।