यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य के प्रति पुलिस गंभीर: एसपी

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार से यात्रा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है। एसपी का कहना है कि सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थ पुलिस बल के स्वास्थ्य के प्रति पुलिस गंभीर है। सभी स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण कर उन्हें हर संभव सुविधाएं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक द्वारा यात्रा शुरू होते ही मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र देते हुए यात्रा मार्ग में तैनात हर पुलिस कर्मी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आग्रह किया था किंतु शुरूआत में ही यात्रा चरम पर होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। अधिक श्रद्धालुओं के केदारनाथ आने से उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल के साथ ही पीएसी, एसडीआरएफ, फायर, अभिसूचना, संचार,होमगार्ड्स, पीआरडी जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुट गए। ऐसे में इन जवानों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एसपी द्वारा सीएमओ एचसीएस मार्तोलिया को पुन: आग्रह किया गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version