केदारनाथ हाईवे घंटों बंद रहा, यात्री रहे परेशान
रुद्रप्रयाग। बीती रात हुई तेज बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया। ऊपरी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण हाईवे घंटों बंद रहा। बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। काफी मेहनत के बाद एनएच ने हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु किया। जिले में लगातार बारिश से सड़कों पर आवाजाही में मुश्किलें हो रही है। बीती रात हुई बारिश से भीरी बांसबाड़ा के समीप पहाड़ी से मलबा आने के कारण केदारनाथ हाईवे बंद हो गया। रातभर यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। जबकि रविवार को भी सुबह यात्री एवं स्थानीय लोग हाईवे बंद होने के कारण परेशान रहे। बांसबाड़ा और अगस्त्यमुनि के पास मलबे को हटाने के लिए सुबह से एनएच की टीमें लगी रही। काफी प्रयासों के बाद हाईवे खोला जा सका। क्षेत्र पंचायत सदस्य भीरी दीपक रावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी, गोविंद बिष्ट, मुकेश, हिमांशु राणा, अखिलेश पाण्डे एवं सत्येंद्र राणा ने कहा कि बांसबाड़ा में आए दिन बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो रहा है, जिससे यात्री एवं स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण मरीजों को 30 किमी का अतिरिक्त सफर तय कर अस्पताल जाना पड़ रहा है। एनएच और आरजीबी कंपनी महज मलबा साफ करने तक ही सीमित रह रहे हैं। डेंजर जोन का स्थाई ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।