यातायात नियमों की अनदेखी पर इन्टरसेप्टर प्रभारी ने 40 लोगों के किए चालान

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु द्वारा यात्रा/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक, उपनिरीक्षक यातायात व इण्टरसेप्टर प्रभारी को शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग/स्टंट बाजी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार 15 जून को उपनिरीक्षक सुमित पाण्डे, प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त वाहन चेंकिग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए इक्कीस हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया तथा बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 10 वाहन चालकों के कोर्ट चालान किए गए।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version