पुलिस प्रशासन संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

20 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाया

अल्मोड़ा/रानीखेत। जनपद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध एसएसपी अल्मोड़ा राम चन्द्र राजगुरु द्वारा अभियान चलाया गया है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी.आर. वर्मा के पर्यवेक्षण में सोमवार 22 मई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तथा तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में राजस्व विभाग टीम कानूनगो, राजस्व उपनिरीक्षक व पीडब्ल्यूडी सहायक अभियन्ता के.एस. बिष्ट के द्वारा रानीखेत क्षेत्र में अवैध स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण अभियान के दौरान गनियाद्योली बाजार में लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर करीब 20 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया तथा अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस तामील कराने की कार्यवाही सम्पादित की गई।
इसके उपरांत टीम द्वारा पिलखोली बाजार क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्यवाही सम्पादित करते हुए पैमाईश की गई तथा अवैध अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बन्धित विभाग पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस तामील कराए गए। यहाँ संयुक्त टीम द्वारा वन क्षेत्राधिकारी तापष मिश्रा के साथ गनियाद्योली रेन्ज ऑफिस के नजदीक वन क्षेत्र में अतिक्रमित कर बनायी गयी धार्मिक अवसंरचना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।


Exit mobile version