यशपाल आर्य ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार, गिनाईं प्राथमिकताएं

देहरादून।  9 विधायकों की गैरहाजिरी के बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजेंद्र भंडारी, मदन बिष्ट समेत 9 विधायक आर्य के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में नजर नहीं आए।
विधायकों के इंतजार में कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे तक रुका रहा। साथ ही विधान मंडल दल की बैठक को भी स्थगित करना पड़ा। दोपहर विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में आर्य ने कार्यभार संभाला। तीनों नेताओं ने गुलदस्ते देकर आर्य को शुभकामनाएं दी।
कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। आर्य ने कहा कि जन मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर भी उठाया जाएगा ताकि सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके, और लोगों को कुछ राहत मिले।

ये विधायक रहे मौजूद
भुवन कापडी
अनुपमा रावत
आदेश चौहान
फुरकान अहमद
ममता राकेश
मनोज तिवारी
गोपाल राणा
वीरेंद्र जाति
सुमित हृदयेश

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!