03/08/2020
घटखोला पैदल पुल में शुरू हुआ कार्य
पिथौरागढ़। घटखोला के उफान में आने से खोतिला को जोडऩे वाला पैदल पुल खतरे की जद में आ गया था जिससे पाँच सौ की आबादी को परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर शीघ्र कार्य करने के आदेश दिए थे। लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है।