अंडर-23 महिला टी-20 में उत्तराखंड की टीम पहुँची सेमीफाइनल में

देहरादून(आरएनएस)। इंदौर में चल रही विमेंस अंडर-23 टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने टीम को बधाई दी है। इंदौर में ट्रॉफी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मुबंई और उत्तराखंड की टीम के बीच खेला गया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट खोकर उत्तराखंड को 115 रनों का लक्ष्य दिया। उत्तराखंड की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 15.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत हालिस की है। टीम ने सेमिफाइनल में जगह बना ली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के (सीएयू) के अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और सचिव महीम वर्मा ने टीम को बधाई दी। कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


Exit mobile version