मूसरी घूमने आई छात्रा से नाई ने किया दुष्कर्म
देहरादून। परिवार के साथ मथुरा से मसूरी घूमने आई किशोरी दून रेलवे स्टेशन से लापता हो गई। गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। किशोरी फरीदाबाद स्थित पेइंग गेस्ट हाउस से मथुरा जिले में नाई का काम करने वाले युवक के संग मिली। दोनों के मिलने पर पता लगा कि आरोपी तीन साल से उसके संपर्क में था। किशोरी परिवार संग यहां घूमने आई तो वह भी आया और छात्रा से दूरी बनाए रहा। जाते वक्त दून रेलवे स्टेशन पर किशोरी परिजनों से दूर हुई तो आरोपी उसे भगा ले गया।
प्रकरण को लेकर मथुरा निवासी महिला ने बीते तीन मार्च को जीआरपी थाने में तहरीर दी। कहा कि उनका परिवार मथुरा से मसूरी घूमने आया था। तीन मार्च को वह ट्रेन से मथुरा जाने के लिए दून रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उनकी साढ़े सत्रह वर्ष की बेटी लापता हो गई। केस दर्ज कर जांच की गई तो किशोरी का फुटेज आईएसबीटी पर मिला। इसके बाद कहां गई, पुलिस को पता नहीं लगा। पुलिस ने किशोरी के भाई को लेकर उसकी तलाश शुरू की। टीम मथुरा पहुंची तो किशोरी के भाई के मोबाइल पर एक फोन आया। कहा कि लड़की उनके यहां गेस्ट हाउस में है। पुलिस वहां पीजी में पहुंची तो वह कोसीकला, मथुरा निवासी इमरान के साथ मिली। इमरान नाई का काम करता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले तीन साल से उसके संपर्क में था। आरोपी तीन साल से डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम कर रहा था। गेस्ट हाउस में भी उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भगा ले जाने साथ ही दुष्कर्म और पोक्सो की धारा बढ़ाई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी एसपी जीआरपी अपर्ण यदुवंशी ने पुलिस टीम की सराहना की।