07/03/2021
महिला दिवस के अवसर पर एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली को सोशल मीडिया में चलाएगा अभियान
अल्मोड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की माँग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाएगा।
एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने बताया कि संगठन के सदस्य महिला दिवस के अवसर पर अपने परिवार की फोटो के साथ पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सम्बन्धी स्लोगन और नारे हैशटैग के साथ पोस्ट कर सोशल मीडिया पर अभियान चलाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।