महिलाओं ने की बीडीओ से शिकायत

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत भंगेड़ी महावतपुर, रुडकी गांव की महिलाओं ने दो समूह को ग्राम संगठन से बाहर करने को लेकर बीडीओ से शिकायत की। बीडीओ ने संबंधित मामले में उचित कार्रवाई का महिलाओं को आश्वासन दिया। गांव में समूह बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए गरीब परिवारों और महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से जोड़ा जा रहा है। रुडक़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में महिलाओं के समूह बनाए गए हैं। शनिवार को भंगेड़ी महावतपुर गांव की कुछ महिलाओं ने दो समूहों को ग्राम संगठन से बाहर निकाले जाने को लेकर बीडीओ से शिकायत की। महिलाओं का कहना था कि गांव में छह पूराने और चार नाए समूह बनाए गए थे। बताया कि गांव में बनाए गए दस में से उनके दो समूह को बिना किसी कारण के ग्राम संगठन से बाहर निकाल दिया गया है। जिसके कारण महिलाओं को योजनाओं से वंचित होने का डर सता रहा है। बीडीओ संतोष रौतेला ने बताया कि एनआरएलएम से संबधित अधिकारी को गांव में जाकर समस्या के निवारण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान बेबी रानी, संगीता, पूनम, मांगी, रीना, गीता, पूजा, सपना, पिंकी, पुष्पा, दीपा आदि मौजूद रहे।