17/10/2020
वाइन शॅाप को स्थानांतरित करने की मांग
पिथौरागढ़। नगर के सिनेमा लाइन के लोगों ने विदेशी मदिरा की दुकान को स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने दुकान स्थानांतरित नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सिनेमा लाइन के सभासद पवन सिंह माहरा ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में विदेशी मदिरा की दुकान को हटाने की मांग की है। कहा कि विदेशी मदिरा की दुकान से प्रतिदिन माहौल खराब होता जा रहा है। मदिरा के दुकान के समीप ही महिला पोस्ट आफिस व बस स्टेशन स्थित है। जिससे आवाजाही कर रहे महिलाओं, लोगों और आसपास के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रमिला मेहता, पार्वती देवी, खिलानंद जोशी, आकांक्षा, कमला सहित अन्य लोगों ने दुकान स्थानांतरित करने की मांग की है।