वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही तीर्थनगरी

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश शनिवार को पर्यटकों से गुलजार रही। छुट्टियों के चलते वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख किया। तीर्थनगरी के होटल, बीच कैंप से लेकर लॉज तक पर्यटकों से फुल हो गए हैं। सोमवार तक ऋषिनगरी पर्यटकों से पैक रहेगी। स्थिति यह कि अधिकतर होटल फुल हो गए हैं और सोमवार तक बुकिंग बंद कर दी गई है। शनिवार को सुबह से पर्यटकों की चहल कदमी ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट, मुनिकीरेती क्षेत्र में जानकी सेतु, रामझूला पुल और लक्ष्मणझूला के साथ ही स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बनी रही। भारी संख्या में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से पर्यटक तीन दिन की छुट्टी का लुत्फ उठाने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे हैं। क्षेत्र के होटल, बीच कैंप और लॉज पूरी तरह पैक हो चुके हैं।लक्ष्मणझूला, तपोवन से लेकर मुनिकीरेती तक होटल पैक होने से शनिवार दोपहर बाद एडवांस बुकिंग बंद कर दी गई। ऋषिकेश होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों की आमद से पर्यटन व्यवसाय को नई गति मिली है। बीच कैंप संचालक वैभव थपलियाल ने बताया कि लगातार तीन दिन की छुट्टी से पर्यटन व्यवसाय को पंख लगे हैं। घुघतानी, घट्टूगाड़, रत्तापानी आदि क्षेत्रों में बने बीच कैंप फुल हो चुके हैं। प्रकृति के बीच सैर सपाटे के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं। बताया कि पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजन भी खूब पसंद आ रहे हैं।


Exit mobile version