सप्ताहांत पर हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु, लगा जाम

हरिद्वार(आरएनएस)। बैसाखी स्नान पर्व के बाद रविवार को भी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते दिखे। हरकी पैड़ी एवं उसके आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से शाम तक स्नान करने वालों का सिलसिला जारी रहा। बिना किसी स्नान पर्व के बाजार और गंगा घाट यात्रियों से भरे रहे। हरकी पैड़ी के आसपास के मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार आदि में यात्रियों की भीड़ रही। हरकी पैड़ी के आसपास की पार्किंग वाहनों से खचाखच भरी रही। वाहन पार्किंग में जाने के लिए रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट सर्विस रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे जाम की स्थिति भी बनी रही। बीते शनिवार को बैसाखी पर्व होने पर देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन रविवार के अवकाश के चलते अगले दिन भी हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं से और पार्किंग वाहनों से भरी रही। रविवार सुबह भी बैसाखी पर्व की तरह ही गंगा घाट श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरे दिखे। सुबह से ही गंगा घाटों पर गंगा मैया की जयकार की गूंज गूंजती रही। साथ ही साथ हरकी पैड़ी के निकट के बाजार मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार,विष्णु घाट और रामघाट बाजार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बाजार से जमकर खरीदारी भी की। होटल भी यात्रियों से पैक रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version