बेबिनार में छात्रों को पेटेंट, कापीराइट की दी जानकारी

हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सतीकुंड कनखल में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन और एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य पूजा कुमारी ने छात्राओं को पेटेन्ट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डिजाइन और भौगोलिक संकेतक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूजा कुमारी ने वीडियो व पीपीटी के माध्यम से अनेकों उदाहरण देकर छात्राओं को कठिन से कठिन शब्दावली को सरल शब्दों में उदाहरण देकर समझाया। महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार वर्तमान समय का महत्वपूर्ण अधिकार है। क्योंकि आज का युग अपनी बुद्धि व कौशल का प्रयोग कर विकास के नये कीर्तिमान को छूने का है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं के लिए यह विषय अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक है। ताकि हम अपनी बौद्धिक सम्पदा की रक्षा कर सकें। बेबिनार का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा यासमीन अमीर ने किया। इस अवसर पर पर प्रो. शशी प्रभा, प्रो. प्रीति आत्रेय, डॉ. प्रेरणा पाण्डेय, डॉ. राखी सिंह, डॉ. निभा राठी, डॉ. सुमन चावला, रेखा रानी, कंचन रावत, अनुराधा शर्मा, मोतिया शर्मा, दलसिंह, शिखा गुप्ता, अनुराधा चौधरी, अंकित गोइल आदि मौजूद थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!