वेब सीरीज ताण्डव के प्रसारण रोक लगाए सरकार: गिरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सरकार से वेब सीरिज ताण्डव के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि वेब सीरिज ताण्डव में किए गए हिंदू देवी देवताओं के अपमान को कतई सहन नहीं किया जा सकता। सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से लगातार सनातन धर्म व हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। हाल ही में निर्मित वेब सीरिज ताण्डव में जिस प्रकार हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है। वह असहनीय है। फिल्म जगत में एक विशेष समुदाय का बर्चस्व है। विशेष समुदाय से जुड़े लोग फिल्मों के माध्यम से बार बार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। यदि इस प्रकार की फिल्मों व टेलीविजन सीरियल पर रोक नहीं लगायी गयी तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व देश का समस्त संत समाज सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। किसी भी हालत में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाली वेब सीरिज को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार को इस संबंध में तत्काल कदम उठाते हुए हिंदू धर्मावलम्बियों व संत समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली वेब सीरिज ताण्डव के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।