10/11/2023
गुर्जर समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। कुछ युवकों ने गुर्जर समाज पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसका पता चलने के बाद से गुर्जर समाज के लोग गुस्से में हैं। समाज ने तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ढाढेकी में गुर्जर समाज और दूसरी बिरादरी के युवकों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने गुर्जर समाज के बारे में अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर मोबाइल से एक विडियो बनाई और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद सत्यवान, सेठपाल, संजय कुमार, अनूप सिंह, रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, सुभाष चंद्र, श्याम सिंह, गुल्लर, रोहताश सहित समाज के कई लोगों ने लक्सर कोतवाल से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी।