वाटर होल से बुझ रही जंगल में वन्यजीवों की प्यास

ऋषिकेश(आरएनएस)।  भीषण गर्मी में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी हलकान हैं। जंगल में वन्यीवों की प्यास बुझाने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए ऋषिकेश रेंज जंगल में 10 वाटर होल तैयार किए गए हैं। इनमें रोजाना चार टैंकर से पेयजल की सप्लाई की जा रही है, जिससे गर्मी के चलते वन्यजीवों को जंगल में ही पर्याप्त पानी मिल सके। वाटर होल की समय-समय पर वन विभाग साफ-सफाई भी करवा रहा है। नियमित निगरानी को वनकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वन विभाग की ऋषिकेश रेंज का वन क्षेत्र रायवाला से लेकर रानीपोखरी तक फैला हुआ है। यह रेंज ज्यादातर हाथी और अन्य कई तरह के वन्यजीवों का घरौंदा है। जंगल में कई स्थानों पर जलस्रोत हैं, लेकिन गर्मी में इन स्रोतों में पानी की मात्रा कम होती है, तो कई में न के बराबर ही पानी रहता है, जिससे वन्यजीवों को पेयजल के लिए दिक्कत पेश आती हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग विभाग ने बीबीवाला, लालपानी और सौ फुटी में 10 वाटर बनाए हैं, जिनमें टैंकरों से पानी से पहुंचाया जा रहा है। वाटर होल में सुबह और शाम के वक्त वन्यजीवों का प्यास बुझाने के लिए डेरा नजर आता है। रेंजर जीएस धमांदा के मुताबिक वाटर होल की सफाई के साथ निगरानी भी की जा रही है। वनकर्मियों को वाटर होल में हरवक्त पर्याप्त पानी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version