नाले में बहने से युवक की मौत
विकासनगर। पछुवादून में बुधवार रात आसमान से आफत बरसी। शंकरपुर के बरसाती नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई। चोर खाला के उफान पर आने से एक मकान ध्वस्त हो गया। सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक हर जगह पानी भर गया। कहीं बिजली गुल हो गई और इससे पीने के पानी की आपूर्ति भी ठप रही। बुधवार रात हुई बारिश से गुरुवार को भी जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। सहसपुर ब्लॉक के शंकरपुर स्थित आईटीआई में काम करने वाला युवक आशीष कालूड़ा की रामखाला के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। सहसपुर थाने के एसएसआई शिशुपाल राणा ने बताया कि बुधवार रात दस बजे आशीष कालूड़ा निवासी प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल अपने दो दोस्तों शगुन पंवार और विपिन के साथ सेलाकुई से अपने कार्यस्थल शंकरपुर जा रहा था। तीनों युवक एक ही मोटर साइकल पर सवार थे, रामखाला के तेज बहाव को पार करते हुए आशीष मोटर साकिल से छिटक कर नाले में गिर गया। नाले के तेज बहाव में पूरी रात युवक का पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ को नाले के किनारे युवक का शव मिला। एसएसआई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सहसपुर में ही चोर खाला के उफान पर आने से एक आवासीय मकान का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। घर के बाहर बंधा एक गाय का बछड़ा और घरेलू सामान बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जीवनगढ़ निवासी सईद का कच्चा मकान भी ध्वस्त हो गया।