वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं करवाने के विरोध में किया प्रदर्शन
देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजकुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्डों में प्रस्तावित विकास कार्य शुरू नहीं पर शुक्रवार को निगम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग उठाई। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नगर निगम के कई वार्डों में सड़क, नाली, पुश्तों आदि का कार्य शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्यों को लेकर निगम ने भेदभाव किया तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी। बरसात के दौरान बदहाल सड़कों, गड्ढों के कारण राहगीरों,ठीक करवाने, पलटन बाजार में नालियों की सफाई करवाने, वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने, फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहनी रोड, राजेश रावत कालोनी, मिशन स्कूल के पास, आर्यनगर, डीएल रोड, चन्दरनगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड समेत अन्य इलाकों में सड़कों के गड्ढे भरवाने, बस्तियों का हाउस टैक्स जमा करवाने की मांग उठाई। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि जिन इलाकों में बड़े डस्टबिन हटवाए गए हैं। वहां सड़कों के किनारे, सार्वजनिक जगह कूड़ा डंप हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई वाहनों की मॉनीटरिंग से ठीक से हो और निरंतर सफाई वाहनों का संचालन हो। इस दौरान दीप वोहरा, अनूप कपूर, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, रमेश कुमार, हुकुम सिंह गढ़िया, अमित भंडारी, नरेंद्र बिष्ट, सचिन थापा, मीना बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, सागर लामा, जाहंगीर खान, राजेश पंवार, ओमी यादव, वीरेंद्र चौहान, मोहन सिंह नेगी, दीप चौहान, देवेंद्र कौर, भावना चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।