व्यापारियों ने सड़कों की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन कर जताया रोष
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भीमगोडा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि सडक पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हंै। भीमगोड़ा रोड़ हरकी पौड़ी ओर हाइवे को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है। जिस पर दिन भर श्रद्धालुओं ओर नगरवासियों का आवागमन होता है। लोगो द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग ने अब तक गड्डो को भरने का काम शुरू नही किया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। बैटरी रिक्शा तक गढ्ढों में पलट चुकी है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। सेठी ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे उतराखण्ड की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हरिद्वार के लोनिवि के लिए ये आदेश कोई मायने नही रखते। जानकारी होने के बावजूद भी सड़को को ठीक नही किया गया और केवल भीमगोड़ा ही नहीं बल्कि पूरे हरिद्वार की सड़कों की हालत खराब है। गली मोहल्लों से लेकर शहर की तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और उनमें बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। जिनमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। लेकिन लोनिवि मूकदर्शक बना देख रहा है। सेठी ने कहा कि कुंभ में बनी सड़कों का इतनी जल्दी टूट जाना जांच का विषय है। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए यदि जल्द सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो संबंधित विभागों पर धरना दिया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से राजेश सुखीजा, जितेंद्र चौरसिया, विष्णु जोशी, एसएन तिवारी, राजेश शर्मा, नाथीराम सैनी, बंटी प्रकाश, योगेश अरोड़ा, मोहित कुमार, विनोद कुमार, मनीष कुमार, सुमित गुप्ता, पप्पू यादव, विमल जोशी, गंगाराम, गणेश शर्मा, अमित कुमार, भूदेव शर्मा, नितिन यादव, राहलु कुमार, दीपक शर्मा, रोहित कुमार, मनीष धीमान, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।