06/09/2023
व्यापारियों ने पुनर्स्थापन की मांग की
कोटद्वार। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने अतिक्रमण की जद में आए व्यापारियों के लिए ठोस नीति बनाने और उनके पुनर्स्थापन की मांग की है। इस संबध में प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व महामंत्री लाजपत राय भाटिया की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोटद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। कोटद्वार में सड़क के किनारे दुकान लगाकर देश व बाहर के व्यापारी अपना कारोबार कर रहे थे लेकिन वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देकर इन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में चिन्हित किया जा रहा है, और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को हटाया जा रहा है। इससे व्यापारियों की आजीविका प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अतिक्रमण की जद में आए व्यापारियों के पुर्नस्थापना की मांग की गई है।