06/12/2023
व्यापारियों ने खटीमा में हुए हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की
हल्द्वानी(आरएनएस)। व्यापारियों ने खटीमा में हुए हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि अगर हत्याकांड का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो नैनीताल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि दुकान में बैठे व्यापारी की सरेआम हत्या कर मुजरिम फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। खटीमा में सरेआम हत्या इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।