व्यापारियों ने अन्य दुकानें भी खोलने की उठाई मांग

रुद्रपुर। तीन मई तक लगे लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान के साथ साथ अन्य दुकानों को भी पूर्व की भांति खोलने के लिए देव भूमि व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस संबंध में व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया। इसमें फुटकर विक्रेताओं की तमाम समस्याओं का उल्लेख किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में मंगलवार से 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश किये गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नई गाइडलाइन के तहत मंगलवार सुबह सात बजे से 12 बजे तक मात्र जरूरत के सामानों जैसे परचून, दूध, राशन, सब्जी और मांस मछली बेचने की अनुमति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त अन्य दुकानें बंद रहेंगी। मंगलवार को देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि व्यापारियों के सामने तमाम समस्याएं हैं। जैसे- दुकान का किराया, बिजली बिल, ईएमआई सहित घर खर्च आदि की। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा की पूर्व की भांति अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने सुझाव देते हुए ऑड-ईवन फॉर्मूले पर भी दुकान खोलने की मांग की है।